– गोदरेज फैक्टरी में ड्यूटी करने जा रहा था युवक
भिण्ड, 22 सितम्बर। ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग-719 पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में गोदरेज फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान जैकी कुशवाह उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।
हादसा उस वक्त हुआ जब जैकी अपनी विक्रांता मोटर साइकिल से ड्यूटी पर से जा रहा था, तभी रास्ते में माधौगढ़ से ग्वालियर जा रही एक यात्री बस ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बस करीब एक किमी तक जैकी को घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को मालनपुर थाने के सामने जब्त कर लिया है। इस पर गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे बाराहेड़ पेंड़ा तथा तुकेड़ा पर चक्काजाम कर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू करने का प्रयास किया।
बताया गया कि जैकी कुशवाह धमसा का पुरा गांव से हर रोज गोदरेज औद्यौगिक इकाई में ड्यूटी करने जाता था। जैकी की शादी 8 वर्ष पूर्व रागनी कुशवाहा के साथ हुई थी। उसको छवि 6 वर्ष एवं राखी नाम की दो छोटी बेटियां हैं। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। जाम भी लगभग 8 से 11 बजे तक तक लगा रहा। प्रशासन की समझाइश पर परिजन नहीं माने। परिजनों ने बताया कि तेज गति में बस चलती है। उनकी जांच कर कम स्पीड चलाई जाए। दो जगह गति अवरोधक बनाए जाएं। परिजन को फेक्ट्री में नौकरी दी जाए एवं सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। एसडीएम राजन बी. नाडिया, तहसीलदार रामप्रकाश शर्मा, एसडीओपी महेन्द्र गौतम, थाना प्रभारी बलबंत यादव, एएसआई अब्दुल शमीम, एसआई परशुराम अहिरवार एवं पटवारी गण मौजूद रहे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम कराया और शव परिजनों सौंपा दिया है।