– शहर एवं जिलेभर के माता मन्दिरों में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
भिण्ड, 22 सितम्बर। शारदीय नवरात्र का पर्व हिन्दुओं के लिए बहुत महत्व रखता है। यह हर साल भव्यता के साथ मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर जिले भर में माता के मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। यहां मन्दिरों में भरपूर लाईटिंग के साथ साज-सज्जा भी की गई है। वहीं कुछ लोगों ने अपने-अपने घर में घट स्थापना कर जवारे भी बोए हैं, साथ नौ दिवस व्रत भी लिया है।
सोमवार को शहर के भवानीपुरा स्थित बड़ी माता मन्दिर, एसएएफ ग्राउण्ड स्थित माता मन्दिर, संतोषी माता मन्दिर, गंगा मन्दिर, गायत्री मन्दिर सराफा बाजार एवं कुम्हरौआ रोड पर भक्तों की भीड़ नजर आई। इनके अलावा पावई माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, चरथर, ज्वाला देवी मंदिर गढै़या, काली माता मंदिर गौरी किनारा, लहार में मंगला देवी, कालका माता मंदिर सहित जिले भर के माता मंदिरों में सुबह से ही पूजन-अर्चन करने लोग पहुंचने लगे हैं। शहर में करीब आधा सैकड़ा स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने सामूहिक एवं एकल स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। मान्यता है कि इस दौरान पूजा-अर्चना करने से सभी दुखों से छुटकारा मिलता है।
इस साल नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसमें 22 सितंबर नवरात्र पहला दिन मां शैलपुत्री, 23 सितंबर नवरात्र दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी, 24 सितंबर नवरात्र तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, 25 सितंबर नवरात्रि तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, 26 सितंबर नवरात्रि चौथा दिन मां कुष्माण्डा, 27 सितंबर नवरात्रि पांचवां दिन मां स्कंदमाता, 28 सितंबर नवरात्रि छठा दिन मां कात्यायनी, 29 सितंबर नवरात्रि सातवां दिन मां कालरात्रि, 30 सितंबर नवरात्रि आठवा दिन मां महागौरी/ सिद्धिदात्री, 01 अक्टूबर नवरात्रि नौवां दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी।