शिक्षा ही असली ताकत : प्रशांत आर्य

– विश्वकर्मा पूजन दिवस कार्यक्रम में नेता पुत्र हुए शरीक

भिण्ड, 22 सितम्बर। भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा जन संगठन मौ, द्वारा नगर में भव्य चल समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर प्रांगण में किया गया है। चल समारोह में समाज के सभी वर्गों लोहकार, काष्ठकार, ताम्रकार, शिल्पकार एवं स्वर्णकार बंधुओं की विशाल उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य के पुत्र प्रशांत आर्य और अध्यक्षता युवा भाजपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रामू तोमर ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत आर्य ने कहा कि मौ नगर में सामुदायिक भवन की मांग काफी समय से की जा रही है, जिसके लिए 10 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समाज से अपील की कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीता है वही दहाड़ता है। आज का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने।
तोमर ने बढ़ते भारत का किया उल्लेख
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामू तोमर ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों का स्मरण करते हुए कहा कि गुलामी के दौर से निकला भारत आज मोदीजी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी क्षमता बढ़नी चाहिए, कम नहीं। प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास का संकल्प निभाया है। आज सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक 100′ पहुंच रहा है।
मेधावी छात्र और पत्रकार हुए सम्मानित
समारोह में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे। इसके साथ ही क्षेत्र के पत्रकारों को भी समाज के प्रति योगदान हेतु सम्मान प्रदान किया।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड मप्र के सदस्य राजेश विश्वकर्मा, जिला पंचायत जाखलौन, ललितपुर के सदस्य अमर विश्वकर्मा, ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार, पंचरत्न विश्वकर्मा समाज ललितपुर के अध्यक्ष विजय सोनी एवं उपाध्यक्ष अनूप ताम्रकार, प्रदेश संरक्षक मोहन विश्वकर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता विश्वकर्मा, प्रदेशाध्यक्ष युवामोर्चा अवधेश झा, विधायक प्रतिनिधि सतीश सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल झा, लायकराम ओझा, पूर्व पार्षद नंदू सोनी, अध्यक्ष मौ समिति लल्लू प्रसाद गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बेताल सिंह गौड़ सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।