युवा नशा छोड़ो, देश की शक्ति बनो : सौरभ गुर्जर

– रेसलर व अभिनेता गुर्जर पहुंचे दबोह, हुआ ऐतिहासिक भव्य स्वागत

भिण्ड, 20 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती और अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके मशहूर रेसलर व अभिनेता सौरभ गुर्जर का शुक्रवार को दबोह आगमन हुआ। उनके नगर प्रवेश पर जगह-जगह नागरिकों, व्यापारियों और युवाओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर नगरवासी झूम उठे और पूरा नगर अभिनंदन में शामिल हो गया। गोरा टोल प्लाजा से शुरू हुई यह स्वागत यात्रा नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए नगर के वृन्दावन वाटिका पहुंची। जहां भारी संख्या में सर्वसमाज के युवाओं और बुजुर्गों ने सौरभ गुर्जर का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया। मंच पर पहुंचते ही उनका माल्यार्पण कर राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की गई।
वृन्दावन वाटिका में उपस्थित सर्वसमाज को संबोधित करते हुए सौरभ गुर्जर ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। हमें अपनी ऊर्जा खेलों और पढ़ाई में लगानी चाहिए। नशा सिर्फ जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है। दबोह की धरती पर कदम रखते ही यहां की मिट्टी से मुझे अपनापन महसूस हुआ। मैं चाहता हूं कि यहां के युवा अपनी ताकत और हुनर को देश-प्रदेश की सेवा में लगाएं। आगे उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की लत आज परिवार और युवाओं के भविष्य पर गहरा संकट बनकर सामने आ रही है। नशा जहां स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, वहीं परिवार की खुशियों को भी निगल जाता है। शराब, गांजा, स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की गिरफ्त में आते ही इंसान धीरे-धीरे अपनी जिम्मेदारियों से दूर होता चला जाता है। नशा केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मानसिक स्थिति को भी कमजोर करता है। इसके कारण अपराध, घरेलू कलह और सामाजिक विघटन जैसी समस्याएं बढ़ती हैं। पुलिस और प्रशासन लगातार नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रहे हैं, लेकिन असली बदलाव तभी आएगा जब समाज खुद जागरूक होकर इस जहर को ठुकराएगा। युवाओं से अपील है कि वे नशे को छोड़कर खेल,शिक्षा और रोजगार की दिशा में अपनी ऊर्जा लगाएं। स्वस्थ तन और साफ मन से ही समाज और देश को नई दिशा दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आप ये मत देखो की मैं क्या हूं, बस ये देखो की मैंने यहां तक पहुंचने में कितनी मेहनत और कठिन परिश्रम किया है। अगर आप डंटकर मेहनत करेंगे तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप मुझसे भी आगे निकलकर आओगे,परंतु प्रयास तो आप सभी को करना होगा।
कार्यक्रम में 1008 रणछोर दास जी महाराज विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्हीं के साथ मंच पर नगर के सर्वसमाज के लोग भी मौजूद रहे। यहां बता दें कि अभिनेता सौरभ गुर्जर अपने पुराने मित्र राव साहब गुर्जर के आमंत्रण पर दबोह पहुंचे थे जिस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।
मां रणकौशला देवी व रावतपुरा सरकार के दरबार मे पहुंचे रेसलर सौरभ

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेसलर और बॉलीवुड अभिनेता के रूप में पहचान बना चुके सौरभ गुर्जर का आस्था से भरा रूप शुक्रवार को देखने को मिला। वह अपने विशेष दौरे पर दबोह पहुंचे और यहां स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां रणकौशला देवी मन्दिर में विधिवत पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मां रणकौशला देवी के पुजारी हलधर पंडा ने अभिनेता व रेसलर सौरभ गुर्जर को तिलक लगाकर व मां के आशीर्वाद स्वरूप चुनरी भेंट कर आशीर्वाद दिया।
इस दौरान सौरभ गुर्जर ने कहा कि मां के दरबार के आकर मुझे एक अलग ही ऊर्जा और शक्ति मिली है। हर इंसान को अपने संस्कार और आस्था से जुड़ा रहना चाहिए। मैं जब भी अवसर मिलता है, अपने आराध्य देवी-देवताओं के चरणों में अवश्य नमन करता हूं। उनकी एक झलक पाने के लिए मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। युवा वर्ग ने उनके साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया। मां के दरबार में माथा टेकने के बाद सौरभ गुर्जर रावतपुरा सरकार दरबार भी पहुंचे, जहां उन्होंने रविशंकर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। मन्दिर परिसर में सौरभ गुर्जर का भक्तों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। वहीं रावतपुरा सरकार ने उन्हें आशीर्वाद दिया और आगे भी देश का नाम रोशन करने की कामना की।
युवा नेता रावसाहब गुर्जर के निवास पहुंचे सौरभ गुर्जर
मां जगतजननी के दरबार में मत्था टेकने के बाद रेसलर व अभिनेता सौरभ गुर्जर युवा नेता रावसाहब गुर्जर के निवास पहुंचे। जहां पर उन्होंने लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के अनुज अखिलेश शर्मा (बंटू) से मुलाकात की। वहीं रावसाहब गुर्जर के परिवारजनों से उन्होंने मुलाकात कर हालचाल जाना। इस दौरान अखिलेश शर्मा (बंटू) ने अभिनेता सौरभ गुर्जर की जमकर तारीफ की और देश का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने सौरभ गुर्जर को लहार आने का आमंत्रण भी दिया। जिस पर सौरभ गुर्जर ने जल्द ही लहार आने की बात कही।