27 लाख से अधिक के आभूषण सहित चार चोर गिरफ्तार

– देहात थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 18 सितम्बर। जिले की देहात थाना पुलिस पुलिस ने लगभग 27 लाख 45 हजार कीमती सोने-चांदी के आभूषण सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासहित की है।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। एएसपी संजीव पाठक तथा सीएसपी निरंजन राजपूत के सक्रिय पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण हेतु विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में थाना देहात पुलिस ने महज एक सप्ताह के भीतर चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार 9-10 सितंबर की दरम्यानी रात देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्तयार सिंह का पुरा कचौंगरा निवासी फरियादी के घर से अज्ञात चोरों ने चोरी की थी, जिस पर थाना देहात में अपराध क्र.523/25 धारा 305, 331(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच प्रारंभ की। तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र एवं निरंतर प्रयासों से सात दिनों में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गया, संपूर्ण सोना-चांदी एवं नगदी रकम जब्त की गई। एसपी ने उक्त टीम के कार्य को उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय बताते हुए प्रशंसा की गई है तथा भविष्य में भी अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की ठोस कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
यह माल हुआ बरामद
सोने का आभूषण में एक जंजीर, दो हार, पांच अगूंठी, एक जोड़ी टोक्स, एक मंगलसूत्र, आठ चूड़ी, तीन नाक की बाली, एक नाक का फूल, चांदी के आभूषण में तीन जोड़ी पायल, 19 बिछिया के अलावा दो एंड्रोइड मोबाईल एवं एक लाख 33 हजार 800 रुपए नगदी बरामद की है।
इनका का रहा सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य, सायवर सेल प्रभारी वैभव तोमर, उपनिरीक्षक बलराम यादव, अजय यादव, विजय शिवहरे, नागेश शर्मा, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, गुरदास, रवि जादौन, शैलेन्द्र, मुकेश खण्डेल, हरवीर गुर्जर, आरक्षक राजकुमार लोधी, समरजीत, ब्रजेश, अर्चना भदौरिया, अतुल, महेन्द्र, अशोक, धर्मपाल, अजय उपाध्याय, अनुज छारी, अजय भदौरिया, भोला, धर्मेन्द्र यादव, सुमित, मनीष, कुलदीप, फिरोज खान, अवधेश चौहान, प्रदीप भदौरिया, राकेश यादव, आनंद दीक्षित, राहुल यादव एवं चालक आजाद खान की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।