भिण्ड, 17 सितम्बर। सौम्य स्वभाव के धनी, कर्तव्य निष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं उनकी प्रशिक्षित टीम ने एक बड़े चोर गिरोह को गिरफ्तार करके लगभग 60-65 लाख का सोने-चांदी के गहने एवं एक ट्रेक्टर व स्विफ्ट कार बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस के साहसिक कार्यों के लिए पूर्व सैनिक संगठन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन द्वारा एसपी, एएसपी एवं पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए मुंह मीठा कराकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शहीद मेला के प्रांतीय संयोजक एवं पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राष्ट्रीय शहीद मेला मिशन अमर शहीद अमर जवान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अशोक सोनी निडर, परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, पूर्व सैनिक सुनील फौजी, रमेश पाल, प्रतापभान सिंह, अजमेर सिंह, हुकुम सिंह, एनके शर्मा, शिवरतन सिंह, राममिलन सिंह, सहेश सिंह, संतोष यादव, समाजसेवी भूरे दीक्षित, विनीत शर्मा बंटी पुरोहित, पवन प्रशांत, कुलदीप तिवारी और गौरव शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी एसपी को बधाई दी। यहां मौजूद अटेर एसडीओपी रविंद्र बास्कले को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अशोक सोनी निडर ने पुलिस विभाग की कर्तव्य निष्ठा पर काव्य रूप में संदेश दिया।