दुकान से नगदी व एटीएम कार्ड चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 13 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुजपुरा में एक आरोपी दुकान में घुसकर दो हजार रुपए नगदी एवं एटीएम कार्ड चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विकाश पुत्र रामबरन कसौटिया उम्र 26 साल निवासी भुजपुरा ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार को आरोपी रमन यादव उसकी दुकान पर आया और दुकान में घुसकर दो हजार रुपए नगदी एवं आईडीबीआई बैंक का एटीएम कार्ड चुरा ले गया।
दबोह में घर के बाहर से बाइक चोरी
जिले के दबोह थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदाते लगातर बढ़ रही हैं। पूर्व की कई वारदातों में पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। अभी हाल ही में गुरुवार की रात वार्ड क्र.5 निवासी संजीव दुबे अपनी हीरो कंपनी की बाइक घर के बाहर खड़ी कर भण्डारा में गए थे, जब वह वापस आए तो उनकी बाइक क्र. एम.पी.30 एम.एम. 8616 गायब मिली। उन्होंने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में अभी पुलिस चोर व बाइक का सुराग नहीं लगा सकी है।