शिक्षा के बिना अधूरा है जीवन : विधायक कुशवाह

– जिले में 138 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी का हुआ वितरण
– शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.1 भिण्ड में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

भिण्ड, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2025 में विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.1 में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.1 चौहान, जिले के हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के पात्र विद्यार्थी, पालक एवं उनके शिक्षक उपस्थित रहे।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने संबोधित कर कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते हैं हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें, एकाग्रचित होकर पढ़ोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है, सर्व-सुविधायुक्त स्कूल खोले जा रहे हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन विकास मूलक और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज प्रदेश के शासकीय स्कूलों के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले 7,832 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई। जिसमें भिण्ड जिले में 138 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी का वितरण किया गया। जिसमें 66 छात्रों को और 72 छात्राओं को स्कूटी वितरित हुई। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंप कर स्कूटी प्रदान की और साइकिल वितरित कीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंप कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।