सरस्वती शिशु मन्दिर में प्रतिभा एवं आचार्य सम्मान समारोह आयोजित
भिण्ड, 11 सितम्बर। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर में गुरूवार को प्रतिभा एवं आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम लहार विजय सिंह यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनारायण गुप्ता ने की, इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य संजय मकड़ारिया भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय समिति सचिव सुरेन्द्र सिंह कौरव ने अतिथियों का परिचय कराया। इसके पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का तिलक कर श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के अवसर पर गत सत्र में वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली भैया बहनों को अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर आचार्यों का समर्पण सेवा और योगदान की सराहना करते हुए विद्यालय द्वारा हुए उन्हें भी सम्मान किया गया है।
मुख्य अतिथि विजय सिंह यादव ने भैया बहनों से मेहनत और अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की बात कहीं। तो वहीं अध्यक्षता कर रहे शिवनारायण गुप्ता ने संस्कार युक्त शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी है। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य मंगेश शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम समापन पर समिति सह सचिव देवेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर मिश्रा, उमाशंकर सिंह कौरव, पार्षद राजीव रायकवार, उदयवीर कौरव, सौरभ गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक, भैया बहनें एवं आचार्य बन्धु उपस्थित थे।