भिण्ड, 11 सितम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेरियाचांदन खेत पर काम कर रहे व्यक्ति को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र सिंह पुत्र नवाब सिंह जाटव अपने खेत पर काम कर रहा था, इस दौरान उसे शर्प ने काट लिया, अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जैसे ही बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं को पता चला और स्वयं जिला प्रभारी भिण्ड डॉ. सुनील पवैया और कई कार्यकर्ता उनके ग्राम में पहुंचकर शोक व्यक्त करने और उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए, परिवार को धैर्य रखने को कहा। सुरेंद्र के पांच बच्चियां हैं घर का बहुत ही होशियार और होनहार पुत्र था। इस मौके पर बसपा के अन्य साथी पूर्व पार्षद रामावतार और बसपा के पूर्व पार्षद रामसनेही, अमोल सिंह जाटव एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने दुख प्रकट किया।