अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तर, मामले दर्ज

भिण्ड, 10 सितम्बर। जिले की लहार एवं दबोह थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि नया वायपास जमुंहा रोह के पास लहार में एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5 बोर का कट्टा एवं जिन्दा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अंकुश पुत्र सुघर सिंह कुस्तवार निवासी मझतौरा मुहल्ला वार्ड क्र.13 लहार बताया है। इसी प्रकार दबोह थाना पुलिस ने नरिया के पास ग्राम फरदुआ से आरोपी पंकज पुत्र जगदीश विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र.15 कुरचानियां मोहल्ला दबोह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं।