तहसीलदार अग्रवाल ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

– आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान बच्चों को नीट व जेईई की तैयारी के लिए दिलाई जा रही है नि:शुल्क कोचिंग

ग्वालियर, 23 अगस्त। नीट एवं जेईई परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोचिंग सेंटर में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन देने का कार्य भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रारंभ की गई नि:शुल्क कोचिंग में तहसीलदार रुचि अग्रवाल ने भी पहुंचकर कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
तहसीलदार रुची अग्रवाल ने हडप्पा सभ्यता के शोर्ट नोट्स बनाएं, जैसे- कृषि में कपास और धान, समुद्री व्यापार, मूर्ति पूजा, तकनीकी वैज्ञानिक ज्ञान, दशमलव प्रणाली आदि के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा कि प्रश्न लिखते समय स्पीड का भी ध्यान रखे। जिससे कोई प्रश्न छुटे नहीं। इसके पुराने पेपरों के प्रश्नों के उत्तर नियमित लिखकर देखते रहे। जिससे पता चल सकें कि प्रश्न पत्र हल करने में कितना समय लग रहा है। पेपर की मांग अनुसार स्पीड बढाई जा सके। टॉपिक को तीन चार बार ध्यान से पढकर ही नोट्स बनाओ। जिससे जो पढा़ है, उसका कम समय में रीविजन हो सकें। साथ ही खुद की दिनचर्या बनाऐ जिसमें कितने बजें उठना, व्यायाम करना, नाश्ता करना, कौन-कौन से विषय पढना, क्या खेल खेलना है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नियमित करें, जिससे मन प्रसन्न रहे। उत्साह के साथ तैयारी करने से सफलता आसान हो जाती है। अपनी होबी को समय दो, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, का कम उपयोग करे, स्क्रीन टाईम फिक्स करे, करेंट अफेयर्स के लिए मासिक पत्रिका पढे। उन्होंने कहा कि सफलता में बाधा आ रही है, तो पढने का तरीका बदले, क्योंकि गलत तरीके से सही रास्ते पर नहीं पहुंच सकते। प्रश्न लिखते समय ग्राफ, चार्ट, बिंदु आदि का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि तैयारी में ईमानदारी आवश्यक है। अंत में अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब संक्षेप में दिए। शिक्षिका शिखा अग्रवाल ने गणित विषय में संख्याओं का क्रम, भिन्न आदि को विस्तार से समझाया।
उल्लेखनीय हैं कि ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के मार्गदर्शन, नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से ग्वालियर में यूपीएससी एवं एमपी पीएससी की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित हो रही हैं। क्लास में अनुभवी अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा पढाया जाता हैं।