– गोहद कांग्रेस ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 22 अगस्त। कांग्रेस कमेटी गोहद विधायक केशव देसाई के नेतृत्व में गोहद पुलिस के खिलाफ अवैध परिवहन एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन का श्रीगणेश करेगी।
गोहद एसडीओपी महेन्द्र गौतम को प्रस्तुत ज्ञापन में गोहद कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने बताया कि गोहद क्षेत्र का डंग एव दिरमन पाली गिट्टी उत्खनन का केन्द्र बन गया है, यहां से तीन सैकडा से अधिक डंपरों का आवागमन होता है, इन डंपरों पर चालक बेतन की जगह चक्कर के हिसाब से पैसा लेते हैं, अधिक चक्कर लगाने के एवज में अधिक धनराशि प्राप्त करने के लिए वो तेज गति से डंपर चलाते हैं, जिसके कारण दुर्घटना घटित होती हैं और लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं। वहीं ओवरलोड भी दुर्घटना का कारण बन रहा है। इन रास्तों पर पिपरसना पुलिस चौकी, गोहद थाना एव गोहद चौराहा थाना हैं। जहां होकर डंपर गुजरते है, लेकिन जिम्मेदार गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं। काग्रेस पार्टी ने गोहद में जलावर्धन योजना के तहत ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त सडकों से होने वाली दुर्घटना के लिए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने 6 दिन का अल्टीमेटम देकर विधायक के नेतृत्व में आंदोलन की बात कही। इस अवसर पर आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, रमजी गुर्जर, कैलाश नारायण, महेश कौशल, पिंकी उचडिया आदि उपस्थित थे।