भुजरिया मेला के दंगल में हुई रोमांचक कुश्तियां

भिण्ड, 11 अगस्त। रक्षा बंधन के अवसर पर मौ नगर के शा. उमावि के फील्ड मैदान में आयोजित दंगल मेला कार्यक्रम में दर्शकों ने रोमांचक कुश्तियों का आनंद लिया। अंतिम कुश्ती देखने के इंतजार में रुके दर्शकों का पहलवानों ने मन मोह लिया। ग्वालियर के कर्मवीर सिंह पहलवान ने दतिया के वीरेन्द्र सिंह पहलवान को पराजित कर प्रतियोगिता जीती है।
इस अवसर पर दंगल मेले में उपस्थित आयोजन कमेटी के उदयभान सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, कमलेश सोनी, गोविन्द सिंह यादव खैरटिया, जिनेन्द्र कुमार जैन, कमलेश पुजारी, निम्मो सिंह गुर्जर, कमल सिंह पहलवान, ओमप्रकाश बाबा, सेवाराम यादव आदि ने दंगल में शामिल पहलवानों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।