भिण्ड, 07 अगस्त। पंचायत उन्नति सूचकांक का विमोचन (पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह) पीएआई 2.0 के सभी लाइन विभागों के सूचकांकों की जानकारी पोर्टल पर प्रविष्टि कराने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों को सशक्त, पारदर्शी और कुशल बनाना है। पंचायत उन्नत सूचकांक के मास्टर ट्रेनर द्वारा पीएआई 1.0 के विमोचन करते हुए पंचायत उन्नत सूचकांक के अद्यतन पंचायत उन्नत सूचकांक वेबसाइट में करने के बारे में बताया गया एवं अन्य जानकारियों को ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, जिला अधिकारियों, जनपद अधिकारियों एवं जिला पंचायत के अधिकारी/ कर्मचारी के समक्ष प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला में अच्छा कार्य करने हेतु पंचायत उन्नत सूचकांक के आधार पर वित्त वर्ष में ‘ए’ एवं ‘ए’ प्लस कैटिगरी में आने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।