32 बोर की पिस्टल के साथ फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

भिण्ड, 07 अगस्त। शहर कोतवाली पुलिस ने स्वतंत्र नगर स्थित चौधरी मैरिज गार्डन के पास से पिस्टल लहराकर फायरिंग करने के मामले में एक व्यक्ति को पकडा है। उसके कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल और एक जिंदा राउएड जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की स्कॉर्पियो (एमपी 30-जेडडी-9340) में अवैध हथियार लेकर किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने प्रमोद चौधरी मैरिज गार्डन, स्वतंत्र नगर के पास घेराबंदी कर युवक को पकडकर उसके कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल और एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। आरोपी की पहचान अश्वनी प्रताप सिंह भदौरिया उर्फ सोनू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खैरा श्यामपुरा थाना ऊमरी के रूप में हुई है। आरोपी ग्राम पंचायत सरपंच का पति बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने एक अन्य मामले में फरियादी अरुण उर्फ लल्लन भदौरिया निवासी ग्राम मानपुरा ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 5 अगस्त की रात वह अपने दोस्तों बृजेन्द्र सिंह तोमर और सुनील बैस के साथ घर लौट रहा था। मेला ग्राउंड के पास स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों अश्वनी भदौरिया, प्रशांत शर्मा और जितेन्द्र सिंह तोमर ने रास्ता रोककर पहले गाली-गलौज की और फिर चार राउंड फायर कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दो अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जानकारी मिली है कि आरोपी की पत्नी खैरा गांव पंचायत की सरपंच है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ गई है। पुलिस ने वाहन व हथियार जब्त कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।