– स्कूली बसों की जांच के लिए विशेष अभियान जारी, 7 बसों पर लगाया 28 हजार का जुर्माना
ग्वालियर, 04 अगस्त। ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में संचालित स्कूलों से जुडीं बसों एवं अन्य स्कूली वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूली वाहनों की जांच की जा रही है। इस क्रम में सोमवार को संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच के दौरान केन्द्रीय विद्यालय क्र.4 से जुडे 7 स्कूली वाहनों में खामियां पाए जाने पर 28 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे उन्हीं बसों में अपने बच्चों को विद्यालय भेजें, जिनकी फिटनेस सही हो व सभी आवश्यक दस्तावेज हों।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने जानकारी दी कि स्कूली बसों के निरीक्षण के दौरान कुछ बसों में आवश्यक दस्तावेज जैसे इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट व परमिट नहीं पाए गए हैं। ऐसी बसों में बच्चों का आवागमन सुरक्षित नहीं है। इसलिए अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया गया है कि स्कूली बसों की फिटनेस व दस्तावेजों की जांच पडताल के बाद ही बच्चों को बसों से भेजें। उन्होंने बताया कि जिन बसों के पास इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट व परमिट नहीं पाए गए हैं, उन बसों के संचालकों को 7 अगस्त तक इन सभी कमियों को दूर करने के लिए आगाह किया गया है। इस तिथि के बाद इन वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
इन बसों के जब्त हो जाने के बाद संबंधित स्कूलों के बच्चों का आवागमन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे स्कूल तक बच्चों के आवागमन के लिए पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। साथ ही ऐसे वाहनों को चुनें जो बच्चों के लिए सुरक्षित हों और उन पर सभी वैध दस्तावेज हों। अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों के लिए स्कूली वाहन तय करने से पहले दस्तावेजों व सुरक्षा की बारीकी से जांच-पडताल कर लें। खासतौर पर इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट व परमिट अवश्य देखें।