आबकारी विभाग ने दो दिवस में 12 हजार की अवैध शराब की जब्त

– आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

भिण्ड, 02 अगस्त। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडन दस्ता संभाग ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी महेश कुमार गौर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं अवैध परिवहन पर रोकथाम लगाने के संबंध में अभियान के दौरान छह आरोपियों से लगभग 12 हजार की अवैध शराब बरामद कर उनके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को वृत्त मेहगांव में दविश के दौरान अमायन क्षेत्र में आरोपी सुरेश शिवहरे के कब्जे से अवैध 17 पाव देशी मदिरा प्लेन, रामसिया के कब्जे से अवैध 14 पाव देशी मदिरा प्लेन, रामप्रकाश शिवहरे के कब्जे से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं अमायन क्षेत्र में एक अज्ञात प्रकरण में अवैध 4 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 4 हजार 350 रुपए है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मेहगांव रविशंकर तिवारी, आबकारी आरक्षक अवधेश सिंह भदौरिया एवं ज्योति कुशवाह का सहराहनीय योगदान रहा। वहीं शुक्रवार को वृत्त भिण्ड क्र.एक क्षेत्रांतर्गत ग्राम चरथर रोड स्थित एक गुमठी से आरोपी बृजेश सिंह नरवरिया के कब्जे से 31 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 11 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 42 पाव देशी मदिरा के जब्त किए गए तथा ग्राम सगरा में अजीत सिंह राजावत के कब्जे से 38 पाव देशी मदिरा मसाला जब्त किए गए। जिसकी अनुमानित कीमत 7 हजार 600 रुपए है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त भिण्ड क्र.एक हरेन्द्र सिंह मावई, आबकारी आरक्षक शिरोमणि सिंह, उपेन्द्र सिंह चौहान का सहराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग भिण्ड द्वारा यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।