– पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प
ग्वालियर, 26 जुलाई। पर्यावरण संतुलन और हरियाली को बढावा देने के उद्देश्य से जिले में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत जगह-जगह पौधे रोपे जा रहे हैं। इस क्रम में कृषि उपज मण्डी परिसर डबरा में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीम डबरा एवं भारसाधक कृषि उपज मण्डी डबरा दिव्यांशु चौधरी की मौजूदगी में फलदार व छायादार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने रोपे गए पौधों को संरक्षित व सुरक्षित रखने की शपथ भी ली।
एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने मण्डी प्रांगण एवं उप मण्डी क्षेत्र में किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की और वृहद स्तर पर क्षेत्र में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ हर व्यक्ति का लगाव ही नहीं बल्कि भावनात्मक जुडाव भी होना चाहिए। तभी हम पर्यावरण को संरक्षित कर हरियाली को बढावा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिल-जुलकर मण्डी परिसर को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाएं।
पौधारोपण कार्यक्रम में कृषि उपज मण्डी के सचिव पर्वत लाल मालवीय तथा मनिकेश शर्मा, मकसूद आलम, अभिषेक त्रिपाठी, मनीष पाण्डे, रामू उपाध्याय, होतम सिंह रावत, अनिल कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शाक्य, संतोष शर्मा व बहादुर सिंह गुर्जर सहित अन्य नागरिकों ने सहभागिता की।