– चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 26 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड के पास स्थित बीटीआई सब स्टेशन में घुसकर चार अज्ञात आरोपियों ने आउटसोर्स कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 333, 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रूपसिंह पुत्र पारथ जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम सदारी का पुरा, पोस्ट चरथर पुलिस को बताया कि वह विद्युत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी है। शनिवार की दोपहर में चार अज्ञात बदमाश बस स्टैण्ड के पास स्थित बीटीआई सब स्टेशन में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।