संयुक्त कलेक्टर ने 35 शा. विद्यालय के प्रभारी/ प्रधानाध्यापक को दिए नोटिस

भिण्ड, 25 जुलाई। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड शिवांगी अग्रवाल ने शाप्रावि हरिजन नगर सकराया, शामावि परा, शामावि रिदौली, शामावि खडीत, शामावि नावलीहार, शामावि विक्रमपुरा, शामावि अकोडा, शामावि कॉटनजीन नं.2 भिण्ड, शामावि गल्र्स ऊमरी, शामावि कीरतपुरा, शामावि सगरा, शामावि भवानीपुरा, शामावि भीमनगर, शामावि भदाकुर, शामावि मध्यवर्ती, शाप्रावि बडेराखोड, शामावि नुन्हड, शामावि मानहड, शामावि सिकरोदा, शाप्रावि मेहगांव, शामावि नं.2 लहार, शामावि गल्र्स लहार, शामावि हरपुरा, शामावि गल्र्स नं.3 लहार, शाप्रावि लपवाहा, शामावि मालनपुर, शाप्रावि डिरमनपाली, शामावि सर्वोदय गोहद, शामावि गुहीसर, शामावि शास्त्री मौ, शामावि इंदुर्खी, शामावि गल्र्स रौन, शामावि ररूआ नं.एक, शामावि डबरेहा, शामावि गल्र्स मछण्ड के प्रभारी/ प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि ऐजूकेशन पोर्टल पर नामांकन का कार्य जून 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आज तक आपके विद्यालय में अभी तक शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन का कार्य नहीं हुआ है। इसी क्रम में आपको लगातार शत-प्रतिशत नामांकन करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। अत: आपके द्वारा शासन के आदेशों की अव्हेलना की जा रही है, इसी क्रम में आप अपना स्पष्टीकरण शत-प्रतिशत नामांकन पूर्ण करते हुए 3 दिवस में प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।