10 हजार की अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 22 जुलाई। गोरमी थाना थाना पुलिस ने ग्राम प्रतापपुरा में बेयर हाउस से 100 मीटर दूर 10 हजार रुपए कीमती अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34(1) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में गोरमी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम प्रतापपुरा में बेयर हाउसे 100 मीटर दूर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 100 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 10 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शिवपाल सिंह पुत्र जयसिंह नरवरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम मोहनपुरा बताया है।