नेहरू युवा केन्द्र मनाया ने स्थापना दिवस
भिण्ड, 14 नवम्बर। युवा कायक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड द्वारा नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस पर ब्रेनी बेयर स्कूल महावीर गंज में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामबहादुर सिंह, द्वितीय स्थान अनुपम बाजपेई तथा श्रद्धा बरुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्रवण पाठक, अरविंद शर्मा, केके अग्रवाल उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व में भिण्ड जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र आशुतोष साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता भिण्ड ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जा रही है, यह जिले की सभी ब्लॉकों में आयोजित की जाएगी इसमें से तीन-तीन प्रतिभागी प्रत्येक ब्लॉक से चुने जाएंगे, जो जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे। तदुपरांत जो प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा, उसको राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन भिण्ड ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष शर्मा नंदू ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारी क्षमताओं और व्यक्तित्व को निखरता है इसलिए हमें इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने सर्वांगीण विकास में सहयोग करना चाहिए। निर्णायक की भूमिका में रहे स्कूल डायरेक्टर व समाजसेवी श्रवण पाठक ने विजेताओं के नाम घोषित करने के साथ-साथ युवाओं को प्रेरणाप्रद वाक्यों से प्रोत्साहित किया और कहा कि जीवन में निराशा अपने अंदर नहीं आने दे निराशा यदि आपके मन मे घर बना लिया तो आप स्वयं व देश को सशक्त नहीं बना सकते इसलिए सदैव सकारात्मक रहना चाहिए।
दूसरे क्रम में निर्णायक की भूमिका में रहे प्रो. अरविंद शर्मा ने प्रतिभागियों को बताया कि जो चयनित नहीं हुए हैं, उन्हें आगे अच्छी तैयारी के साथ पुन: प्रयास करना चाहिए। प्रयास ही सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी है, इसलिए हमें प्रयासरत रहना चाहिए तो निश्चित रूप से हमारी विजय होगी। तीसरे क्रम में निर्णायक की भूमिका में रहे ब्रेनी बेयर स्कूल डायरेक्टर केके अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों कहा कि हमें अध्ययनशील रहना चाहिए। स्वाध्याय से हमें श्रेष्ठ बातें सीखने को मिलती जो हमारे जीवन में काम आती हैं। चौधरी रूप नारायण सेवा समिति द्वारा विजेता प्रतिभागियों को लेखनी देकर सम्मानित किया। एनवाईवी अंकित दुबे ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे बच्चों से बहुत स्नेह करते थे, इसलिए आज का दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के अंत में एनवाईवी भारतीय भदौरिया ने सभी अतिथियों निर्णय को एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आकाश कुशवाह, प्रियांशु यादव, आकाश शर्मा, अनुष्का भदौरिया आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।