पत्रकार मुकेश गुप्ता नहीं रहे

भिण्ड, 14 नवम्बर। गोहद के स्थानीय संवाददाता हिमालय उर्फ विल्लु माथुर चम्हेनी वालों के ज्येष्ठ भ्राता मुकेश गुप्ता का अस्वस्थता के कारण ग्वालियर के निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया। अंतिम संस्कार वेसलीडेम स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। मुकेश गुप्ता के निधन पर गोहद पत्रकार संघ एव विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। गोहद पत्रकार संघ के भगवती प्रसाद कटारे, श्याम बाजपेयी, रामशंकर तोमर, रिंकू कटारे, करन सिंह तोमर, शैलू तोमर, राघवेन्द्र तोमर, अनिल तोमर, देवेन्द्र जैन, आशीष शर्मा, असगर खान, मोनू बाथम, राकेश गोड ने शोक व्यक्त किया है।