बैग सहित लैपटॉप एवं दस्तावेज चोरी

भिण्ड, 20 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फायसेंस कंपनी भिण्ड के कार्यालय से कोई अज्ञात चोर बैग चुरा ले गया। जिसमें फरियादी के लैपटॉप एवं जरूरी दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अमित शर्मा पुत्र महेश कुमार उम्र 38 साल निवासी विजय लक्ष्मी बिहार कॉलौनी, नाना नगर के पास, भिण्ड रोड गोले का मन्दिर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपने किसी काम से भिण्ड स्थित चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फायसेंस कंपनी के कार्यालय में आया था, जहां से कोई अज्ञात चोर उसका बैक चुरा ले गया। जिसमें लैपटोप, मेरे क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, कंपनी का आईडी कार्ड, गाडी का रजिस्ट्रेशन कार्ड, वोटर कार्ड व मेरी पत्नी दीप्ती शर्मा का आधार कार्ड व पैनकार्ड रखा हुआ था।