पति सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

भिण्ड, 20 जुलाई। महिला थाना भिण्ड में एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर तीन ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 85, 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया हिमानी पत्नी आकाश धाडगे उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र.15 गीता भवन चौराहा भिण्ड ने पुलिस को बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजन विगत 28 जून 2022 से लेकर आज दिनांक तक उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडित करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर उसके पति आकाश धाडगे सहित रेखा एवं अशोक निवासीगण आर्यनगर गांधी पार्क संगम नगर वाली लाज फिरोजाबाद, हाल बताशा बाजार भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।