नशा मुक्ति जागृति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 19 जुलाई। नशे से दूरी है जरूरी के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में जिला अस्पताल परिसर के सामने नुक्कड नाटक का आयोजन एमजेएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं प्रिंस चौहान, आस्था परिहार, हर्ष भदौरिया, वंदना भदौरिया, काजल राजावत, मनीष सिंह, विशाल रायपुरिया, अविनाश रायपुरिया एवं आकाश द्वारा किया गया।
जिसमें राहगीरों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में नाटक के माध्यम जागरूकता प्रदर्शित की गई। रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में सभी को समझाइश दी। कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा न करने संबधी शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में थाना प्रभारी ऊमरी शिवप्रताप राजावत, थाना प्रभारी नयागांव देवेन्द्र राठौर, थाना मालनपुर, थाना प्रभारी मिहोना विजय केन, थाना प्रभारी गोहद द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई एवं कार्यक्रम संचालन किए गए। इस अवसर पर सूबेदार आदित्य मिश्रा, सउनि देवेन्द्र जादौन, प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डे, मृगेन्द्र सिंह, गौरव मिश्रा एवं आरक्षक प्रशांत, पवन, उदय सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।