चोरी की चार मोटर साइकिलों सहित चोर गिरफ्तार

भिण्ड, 14 जुलाई। जिले के मिहोना थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार गत 9 जुलाई की रात मिहोना कस्बे के वार्ड क्र.12 लहार रोड से घर के बाहर खडी एक टीवीएस स्टार सिटी बाइक चोरी हो गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक चोरी की बाइक लेकर गोपालपुरा की ओर जा रहा है, जो चोरी की बाइकें यूपी में बेचता है। पुलिस टीम ने खुर्द तिराहे पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान शिब्बू उर्फ शिवेन्द्र पचौरी निवासी अमाह, दबोह के रूप में हुई। कागजात नहीं दिखाने पर बाइक की जांच की गई, जिसमें चोरी की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपी ने ग्वालियर, झांसी और दबोह क्षेत्र से भी बाइक चुराने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर अमाह स्थित संतोषी माता मंदिर के पास से तीन और बाइक बरामद की गईं। चोरी की बाइकें आरोपी पांच से दस हजार रुपए में बेच देता था और इस पैसे से नशे की लत पूरी करता था। बरामद गाडियों में यूपी और एमपी नंबर प्लेट लगी हुई हैं और ये अलग-अलग कंपनियों की मोटर साइकिलें हैं। सभी संबंधित थानों को सूचना देकर जब्ती की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।