– विश्व हिन्दू परिषद की जिला लहार की बैठक आयोजित
भिण्ड, 14 जुलाई। विश्व हिन्दू परिषद की लहार जिले की बैठक रामलीला मैदान हनुमान मन्दिर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का कार्यकर्ता हनुमान है, जिसका लक्ष्य- राम काज किन्हें बिना मोहे कहां विश्राम की धारणा के साथ अपन को चलना है। संगठन का कार्य ही इश्वरी कार्य है और यही राम काज है। इस वर्ष संघ की जन्मशती वर्ष माना रहे हैं, संगठन ने यह तय किया है कि हम प्रखण्ड पर पूर्ण समिति बनाएंगे।
विभाग सह मंत्री मनोज तोमर ने कार्यकर्ताओं को कार्ययोजना पर जानकारी दी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद दुबे एवं नीतैश भारद्वाज, जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला, जिला सहमंत्री राजीव पाराशर, जिला कोषाध्यक्ष हरविलाश दीक्षित, जिला संयोजक शिवाजी गौड, जिला गौरक्षा प्रमुख मनोज शर्मा, जिला प्रसार प्रमुख हर्ष शर्मा, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनमोहन राय, हर्षित शर्मा बरहा, पारस बैध रावतपुरा, बृजैश कुमार लहार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।