525.67 लाख में बनेगा मेहगांव का जनपद पंचायत भवन

भिण्ड, 12 जुलाई। मेहगांव जनपद पंचायत के नवीन भवन निर्माण के लिए 525.67 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। यह नवीन भवन दो एकड जमीन पर जून 26 तक बनकर पूरा होगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेश कमाकरा/ निर्माण 62/2025/12286 भोपाल दि. 4 जुलाई 2025 द्वारा यह स्वीकृति ग्रामीण यात्रिकीय सेवा अभिकरण के दर अनुसूची 11 अप्रैल 2022 द्वारा तैयार प्राक्कलन पर जारी की गई है। निर्माण एजेंसी ग्रामीण यात्रिकीय सेवा होगी। मेहगांव जनपद पंचायत भवन के निर्माण कार्य हेतु दो एकड भूमि की उपलब्धता अनिवार्य होगी। नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के निज सहायक मनोज कुमार जैन ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन के आदेशानुसार नव स्वीकृत जनपद पंचायत भवन नगरीय/ ग्रामीण निकाय में अवस्थित होगा। निर्माण कार्य ग्रामीण यात्रिकीय सेवा के तकनीकी मापदण्डों अनुरूप होगा तथा यह निर्माण कार्य जून 2026 तक पूर्ण कराना होगा।