कट्टा-कारतूस सहित युवक गिरफ्तार 

भिण्ड, 12 जुलाई। पुलिस भिण्ड अधीक्षक डॉ. आसित यादव के मार्गदर्शन में जिलेभर में चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान में मौ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने पुलिस बल के सहयोग से किटी बायपास रोड पशु अस्पताल के सामने वारदात करने की नियत से घूम रहे एक संदेही युवक को कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ पकडा है।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान किटी बायपास रोड पशु अस्पताल के सामने एक संदेही युवक को घूमते हुए देखा तो उससे पूछताछ की और सर्चिंग ली तो उसके पास से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम आकाश यादव पुत्र बलबीर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लिलवारी थाना असवार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मौ में अपराध क्र.152/2025 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार, आकाश परिहार, शत्रुघन सिंह मोनू किरार, सैनिक जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।