अभियान बतौर कराएं सडकों की मरम्मत : प्रभारी मंत्री सिलावट

– नगर निगम व सडक निर्माण से जुडे विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
– 4 जुलाई को सघन दौरा कर शहर की सडकों का करेंगे निरीक्षण

ग्वालियर, 2 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुईं ग्वालियर शहर की सडकों की मरम्म्त का कार्य लगातार व अभियान बतौर करने के निर्देश नगर निगम एवं सडकों के निर्माण से जुडे अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वे 4 जुलाई को ग्वालियर जिले के प्रवास पर आएंगे और शहर का दौरा कर सडकों का बारीकी से जायजा लेंगे। सिलावट ने जिन बस्तियों में बरसात की वजह से जल भराव की स्थिति बन रही है वहां पर पानी की निकासी के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही जोर देकर कहा है कि सडक मरम्मत व जल निकासी के काम में कोई ढिलाई न हो।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा है कि वे 4 जुलाई को ग्वालियर प्रवास के दौरान नगर निगम, लोक निर्माण, सडक विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत बनाई गईं सडकों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने साफ किया है कि जिन सडकों की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई जाएंगी, उनसे संबंधित ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि सडक निर्माण से संबंधित सभी कार्य एजेंसी सुनियोजित कार्ययोजना बनाकर सडकों की मरम्मत सुनिश्चित करें, जिससे नागरिकों को आवागमन में दिक्कत न हो।