दुर्घटनाओं में महिला एवं युवक घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 28 जून। जिले के शहर कोतवाली एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में महिला एवं युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281,125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी मालती देवी पत्नी सिद्धार्थ बरुआ उम्र 37 साल निवासी ग्राम सुजानपुरा थाना बरोही ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में सदर बाजार में खरीददारी करने आई थी, तभी विज्जन पंसारी की दुकान के सामने नीले रंग की कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। उधर मालनपुर थाना पुलिस को फरियादी मनोज पुत्र प्रकाश परिहार उम्र 35 साल निवासी सिहौली महाराजपुरा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, पुरानी कलारी के सामने नेशनल हाईवे पर बुलट मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.एल.0128 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।