आलमपुर कॉलेज में प्राचार्य सहित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद खाली

-कई वर्षों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा शासकीय महाविद्यालय

भिण्ड, 14 जून। आलमपुर एवं दबोह क्षेत्र के सैकडों गांव के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आलमपुर में एक मात्र शासकीय महाविद्यालय है। लेकिन आलमपुर में संचालित शा. महाविद्यालय पिछले कई वर्षों से प्राचार्य सहित असिस्टेंट प्रोफेसरों एवं अन्य महाविद्यालय स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।
शा. महाविद्यालय आलमपुर में विद्यार्थियों को अध्यापन कराने के लिए 9 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद स्वीकृत हैं। किन्तु महाविद्यालय में पिछले कई महीनों से एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर भगवान सिंह निरंजन पदस्थ है। उनके पास प्राचार्य का भी प्रभार है। प्राचार्य का प्रभार होने के कारण वह शासन को विभिन्न जानकारियां भेजने और मीटिंग अटेंड करने में ही व्यस्त रहते है। इसलिए महाविद्यालय में विद्यार्थियों की पढाई लिखाई प्रभावित होती हैं।
बताया गया है कि शा. महाविद्यालय आलमपुर में करीब पांच वर्ष से प्राचार्य का पद रिक्त पडा है और महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के सहारे संचालित होता चला आ रहा है। इसके अलावा क्रीडा अधिकारी का पद तीन वर्ष से रिक्त पडा हुआ है। जबकि दो वर्ष से ग्रंथपाल नहीं है। हेड क्लर्क का पद तो वर्षों से खाली पडा है। पिछले चार वर्ष से स्वीपर का पद रिक्त पडा हुआ है। शासन ने आलमपुर में महाविद्यालय का नवीन भवन बनबाकर उसमें कई महत्वपूर्ण सुविधाएं जरूर उपलब्ध करा दी है। लेकिन अफसोस की बात यह है। शा. महाविद्यालय पिछले कई वर्षों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। महाविद्यालय में 1433 छात्र छात्राएं हैं। नया सत्र प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में विद्यार्थियों की बढाई लिखाई कैसे होगी कुछ कह पाना मुश्किल है।