– श्रमिक संगठनों की राष्ट्रीय हडताल 9 जुलाई को
भिण्ड, 12 जून। भाजपा केन्द्र सरकार की मजदूर कर्मचारियों विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को होने वाली राष्ट्रीय हडताल देश की संकट कालीन परिस्थितियों एवं सेना को अपना समर्थन देते हुए 20 मई की राष्ट्रीय हडताल श्रमिक संगठनों ने स्थगित कर 9 जुलाई को राष्ट्रीय हडताल करने का ऐलान राष्ट्रीय श्रमिक संगठनों के मंच ने 15 मई को कर दिया था।
भिण्ड जिले में 9 जुलाई की राष्ट्रीय हडताल की सफलता के लिए एक तरफ सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस सीटू ने 15 जून से सांगठनिक सम्मेलन शुरू किए जाएंगे। दूसरी जनता से 9 जुलाई को एक दिवसीय काम बंद कर राष्ट्रीय हडताल के समर्थन में भिण्ड जिला का श्रमिक कर्मचारी की एकजुटता के लिए सीटू जिला कमेटी ने समर्थन मांगा है। 12 जून को लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में सीटू जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष विनोद सुमन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने हडताल की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की। 15 जून को लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मेलन होगा। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद सुमन, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सैंगर, किशन सिंह भदौरिया होंगे। 22 जून को पुरानी कृषि उपज मण्डी में हम्माल पल्लेदार का सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष रामकेश केवट होंगे। 22 जून को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मेें कार्यरत कर्मचारियों का सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि जिला महासचिव अनिल दौनेरिया एवं जिला सचिव सेवाराम कुशवाहा होंगे। 28 जून को अटेर रोड स्थित समस्त वेयर हाउस में कार्यरत श्रमिकों कर्मचारियों का सम्मेलन होगा, जिसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद सुमन एवं जिला कमेटी सदस्य कमलेश अटल होंगे।
29 जून को जल संसाधन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि सीटू जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र भदौरिया होंगे। 30 जून को हलवाई यूनियन का जिला सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद सुमन एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू की जिला अध्यक्ष साधना भदौरिया होंगी। एक जुलाई को सीटू जिला कमेटी एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर 9 जुलाई की राष्ट्रीय हडताल की तैयारी की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। 12 जून की जिला कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से देवेन्द्र कुमार शर्मा, जनार्दन रेड्डी, घनश्याम सिंह, मोतीराम, राकेश कुशवाहा, रामकिशन प्रजापति, त्रिलोकीनाथ दुबे, रवीकांत चतुर्वेदी सहित सीटू जिला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।