-गोरमी थाना पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल दाखिल
भिण्ड, 12 जून। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव व एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में जिले में बढती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चोरों के धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम रठियापुरा में हुई चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गत एक जून को फरियादी मोहर सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम रठियापुरा ने गोरमी थाने में शिकायत की थी कि अज्ञात चोर उसके घर के पीछे की दीवाल तोडकर सोने-चांदी के जेवर व पीतल के दो कलशा चोरी कर ले गया। जिस पर अपराध क्र.167/25, धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का कायम कर चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह ने टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु सायबर सेल एवं फिंगर प्रिंट शाखा भिण्ड को मार्गदर्शन में चोरों की पतारसी की और चार चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों से सोने का मंगलसूत्र, सोने के कानों के टॉप्स, चांदी की करधनी, चांदी के बिछिया, चांदी के लच्छे, अंगूठी, चांदी के सिक्के एवं दो पीतल के कलशा बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि एक साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम मानपुरा में 13 बोरी सरसों की चोरी की थी। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया।