चार जुलाई को होनी थी नाबालिग की शादी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने रुकबाई

भिण्ड, 12 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को गत दिवस सूचना मिली कि शहर के वार्ड क्र.10 में एक नाबालिग की चार जुलाई को होने वाली है। सूचना मिलने पर टीम उसके घर पहुंची और अधिकारियों ने नाबालिग के परिजनों को बेटी की शादी न करने के लिए समझाया, जिसके बाद परिजन शादी रोकने के लिए राजी हुए।
सुपर वाइजर वीणा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन पर शिकायत आई थी कि शहर के वार्ड क्र.10 में एक नाबालिग किशोरी की शादी 4 जुलाई को होने वाली है। इस सूचना पर बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम नाबालिग के घर पहुंची। नाबालिग के घर पहुंची टीम ने परिजनों से चर्चा करते हुए उनकी बेटी के दस्तावेज जांच किए। जांच में सामने आया कि किशोरी के बालिग होने में अभी एक माह सात दिन का समय कम है। इस पर टीम ने परिजनों को समझाया।