भिण्ड, 10 मई। इन दिनों मौ नगर के वार्ड क्र.13 द्वारिकापुरी स्थित लोडी माता मन्दिर में दीदी सरस किशोरी जी और ग्राम शेखुपुरा में सरिता किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में श्रद्धालु भक्त जनों की अपार भीड उमड रही है।
लोडी माता मन्दिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन सरिता किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह को सुनने के लिए अंचल से भारी जन सैलाब उमड पडा है। कथा वाचक दोनों ही दीदी इंदरगढ के बरा आश्रम से जुडी हुई हैं। सरिता किशोरी की पहली सफल भागवत कथा सरकारी बाग वाले हनुमान मन्दिर पर हो रही है। दोनों ही दीदी स्थानीय होने के कारण श्रद्धालु भक्त जनों का स्नह स्पष्ट रूप झलकता दिखाई दे रहा है। लोडी माता मन्दिर की संस्थापक दीदी खिलौनी बाई ने अंचल के सभी श्रद्धालु भक्तजनों से भागवत कथा श्रवण करने की बात कही है।