भिण्ड, 10 मई। जिले के दंदरौआ धाम में 4 जुलाई को भिढैया नवमी के पावन पर्व सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। धाम में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सम्मेलन संचालक प्रदीप राणा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन सिर्फ विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बडे दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढकर कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का बढता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है। समिति द्वारा वर एवं वधु पक्ष की पंजीयन प्रक्रिया चालू है। इस मौके पर डॉ. ओम पचौरी, धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, संदीप राणा, छक्की सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।