आग में जले युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 10 मई। आलमपुर क्षेत्र के गांगेपुरा निवासी एक युवक की जलने से उपचार के दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
आलमपुर थाने में पदस्थ आरक्षक योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम गांगेपुरा निवासी सुमित कौरव पुत्र ब्रजभूषण उम्र 22 साल ढाबे पर काम करता था, गत 28 अप्रैल को वह काम करते समय बुरी तरह से झुलस गया था, उसका उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने उपचार के दौरान अपना दम तोड दिया।