केंटर की टक्कर से प्रौढ की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 10 मई। जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर महिन्द्रा एजेंसी के पास केंटर ने पैदल जा रहे प्रौढ व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केंटर चालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुन्ना खान पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ लल्ला खान उम्र 42 साल नि0 वार्ड क्र.11 बडा बाजार गोहद ने पुलिस को बताया कि उसका बडा भाई पपन खान उम्र 45 साल सोमवार की शाम को कहीं जा रहा था, तभी तेज व लापरवाही से आ रहे केंटर क्र. यू.पी.25 सी.टी.6114 के चालक ने भिण्ड ग्वालियर हाइवे स्थित महिन्द्रा एजेंसी के पास गोहद चौराहे पर उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।