कट्टे-कारतूसों सहित दो युवक गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 10 मई। जिले की शहर कोतवाली एवं मिहोना थाना पुलिस ने 315 बोर के कट्टे व कारतूसों सहित दो युवकों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को शनिवार की दोपहर में सूचना मिली कि डाक बंगला के पीछ मन्दिर के पास भिण्ड में एक युवक बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी घेराबंदी कर दबोच लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है। इसी प्रकार मिहोना थाना पुलिस ने सिद्धबाबा मन्दिर परिसर मिहोना से आरोपी इतेश पुत्र स्व. ज्ञानसिंह बघेल उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्र.4 खितौली को गिरफ्तार उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है।