जैन मिलन महिला द्वारा नि:शुल्क दंत जांच शिविर आयोजित

ग्वालियर, 07 मई। जैन मिलन महिला फालका बाजार शाखा ने डॉ. मोहित जैन के दंत क्लीनिक, हनुमान नगर पर नि:शुल्क दंत जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में लोगों के दांतों की मुफ्त जांच की गई और उन्हें दांतों की देखभाल से जुडी जरूरी जानकारी दी गई। डॉ. मोहित जैन और उनकी टीम ने सभी लोगों की जांच कर उन्हें सही सलाह दी। डॉ. मोहित जैन का शाखा द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर प्रवीण गंगवाल, राष्ट्रीय संयोजिका रेखा, क्षेत्रीय संयोजिका सोनल, क्षेत्रीय संयोजिका संध्या, क्षेत्रीय नेत्र शिविर सह चेयर पर्सन शीला, धार्मिक सह चेयरपर्सन संगीता, पूर्व अध्यक्ष प्रीति, क्षेत्रीय सदस्य चंदा, शाखा अध्यक्ष शैफाली, मंत्री इंदू, शेलवाला, विजया, संतोष, दीप्ति, संगीता आदि सदस्य उपस्थित रहे।