अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, दो स्कूटी एवं फ्रिज बरामद

– हजीरा थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार

ग्वालियर, 07 मई। जिले की हजीरा थाना पुलिस ने गंगाविहार कॉलोनी स्थित मकान से दो शराब तस्करों को पकडकर उनके कब्जे से हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब 18 लीटर, प्लेन देशी शराब के 300 क्वाटर, किंगफिशर वीयर के 30 केन, वोल्ट वीयर के 198 केन, एक लोएड कंपनी का फ्रिज एवं एक बिना नंबर की टीव्हीएस ज्युपिटर स्कूटी बरामद की है। वहीं रेशम मील पानी की टंकी के नीचे शराब बेचने की फिराक में खडे दो शराब तस्करों को पकडकर उनके कब्जे से देशी मदिरा प्लेन के 40 क्वार्टर कीमत 2400 रुपए, हाथ भट्टी की बनी 5 लीटर शराब कीमत 1500 रुपए एवं एक बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में मंगलवार को हजीरा पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना हजीरा क्षेत्रांतर्गत गंगा विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में दो व्यक्ति मिलकर अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने थाना हजीरा पुलिस की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई करने हेतु भेजा। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान गंगा विहार कॉलोनी स्थित मकान के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति घर के दरवाजे के सामने गैलरी में बिना नंबर की टीव्हीएस की जुपिटर स्कूटी लिए खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर अपने साथी को आवाज दी, उसका दूसरा साथी भी आवाज सुनकर कमरे के अंदर से बाहर आ गया, जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घर के अंदर ही पकड लिया। नाम पता पूछने पर उन्होंने स्वयं को गोसपुरा नं.एक किलागेट ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम ने पकडे गए व्यक्तियों के पास से मिली स्कूटी की डिग्गी को खोलकर चेक किया तो उसमें किंगफिशर वीयर की 6 केन, वोल्ट वीयर की 6 केन, प्लेन देशी शराब के 18 क्वार्टर तथा पॉलीथिन की थैली में कच्ची शराब के 60 पाउच रखे मिले। पुलिस टीम द्वारा मकान की तलाशी लेने पर बाहर वाले कमरे में वोल्ट वीयर केन की 2 पेटी जिसमें 24 बोल्ट वीयर के केन एवं एक पेटी प्लेन देशी शराब की जिसमें 32 क्वार्टर रखे मिले एवं कमरे में ही रखी नीली टंकी में 5 पेटी प्लेन देशी शराब की रखी मिली। प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर रखे हुए थे। पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों से उक्त शराब के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा तो उन्होंने उक्त शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस नहीं होना बताया। आरोपियों का यह कृत्य 34(2), 49(ए) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से उनके पास से मिली अवैध शराब, हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब 18 लीटर, प्लेन देशी शराब के 300 क्वार्टर, किंगफिशर वीयर के 30 केन, वोल्ट वीयर के 198 केन, वीयर को ठंडा करने के उपयोग में लाया जाने वाला लोएड कंपनी का फ्रिज एवं एक बिना नंबर की टीव्हीएस ज्युपिटर स्कूटी को विधिवत जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना हजीरा में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार हजीरा पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पुरानी रेशम मील पानी की टंकी के नीचे दो लडके अपनी स्कूटी पर अवैध शराब लिए खडे हैं। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो वहां मुखबिर के बताए हुलिए के दो संदिग्ध लडके बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी लिए खडे दिखे, जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर स्कूटी स्टार्ट करके भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने दोनों लडको को घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को कांच मील रोड हजीरा एवं दूसरे ने कांच मील प्रगति नगर हजीरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम को पकडे गए लडकों के पास से मिली एक्टिवा में पैर रखने वाली जगह पर एक नीले रंग का थैला रखा मिला, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें एक पेटी में देशी मदिरा प्लेन के 40 क्वार्टर कीमत 2400 रुपए तथा पीले रंग की प्लास्टिक की पांच लीटर की कट्टी रखी मिली। जिसमें देशी हाथ भट्टी की बनी शराब कीमत 1500 रुपए की भरी हुई मिली। पकडे गए दोनों लडको से उक्त शराब के संबंध में वैध लाइसेंस चाहा तो उन्होंने कोई लाइसेंस नहीं होना बताया गया। आरोपियों का यह कृत्य 49, 34(1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से उनके पास से मिली अवैध शराब देशी मदिरा प्लेन के 40 क्वार्टर, देशी हाथ भट्टी की बनी पांच लीटर कच्ची शराब तथा बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी को विधिवत जब्त किया गया।
इन कार्रवाईयों में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक नरेन्द्र छिकारा एवं हरेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षाक करन चौरसिया, अखिलेश छारी, विजय शंकर राठौर, संदीप जाट, दीपक शर्मा, कमलेश चौरसिया, श्रीकृष्ण राठौर, की सराहनीय भूमिका रही।