ग्वालियर, 07 मई। जिले की थाना झांसी रोड पुलिस ने घर से गायब हुई बालिका को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मानेसर गुरुग्राम हरियाणा से दस्तयाब कर एक संदेही को भी पकडा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। निर्देशों के परिपालन में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात रहे कि दरगाह के पास रानीपुरा थाना झांसी रोड जिला ग्वालियर निवासी फरियादिया ने थाने में शिकायत की कि मैं अपने गांव सिकरौदी में रहती हूं मेरी लडकी रानीपुरा मेें अपने चाचा व चाची के साथ रहती है। गत 24 अप्रैल के मेरी लडकी कमरे में सो रही थी, करीब एक घण्टा बाद मेरी नींद खुली तो देखा कि लडकी अपने कमरे में नहीं थी, यह पूरी बात मेरे देवर ने मुझे फोन लगाकर बताई, फिर मैं गांव से रानीपुरा स्थित घर पर आ गई और सभी लोगों ने लडकी को सभी जगह तलाश किया, कोई पता नहीं चला। मेरी लडकी बिना बताए कहीं चली गई है, मुझे शंका है कि मौहल्ले का लडका राहुल कुरैशी मेरी लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिर्स पर से थाना झांसी रोड में उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्र.148/2025 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश कुशवाह द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने संदेहियों से पूछताछ कर उक्त बालिका की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर उक्त प्रकरण में अपहृता को खोहगांव मानेसर गुरुग्राम हरियाणा से संदेही के कब्जे से दस्तयाब किया एवं उक्त संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर ग्वालियर लाया गया। थाना झांसी रोड पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त प्रकरण में उक्त अपहृत बालिका की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश कुशवाह, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा एवं रूबी भार्गव, आरक्षक रामकेश, कमल राजपूत, कपिल पाठक (सायबर), पूर्वा मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।