ग्वालियर, 07 मई। जिले की हजीरा थाना पुलिस ने टैम्पो स्टैण्ड संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को यादव धर्मकांटा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरणके अन्य दो आरोपियों को विगत दिवस पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए पकडा था।
जानकारी के अनुसार फरियादी बृजेश राजपूत निवासी कुटियाना मौहल्ला गोसपुरा नं.एक हजीरा ग्वालियर ने थाने में शिकायत की थी कि वह इंटक मैदान सब्जी मण्डी के पीछे रात्रि में ऑटो टेम्पोखडा करने का ठेके पर काम करता है। मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे चार लोग काले रंग की पल्सर से आए और मेरे टेम्पो स्टैण्ड के चौकीदार अभिषेक झा से बोले कि हमारा ऑटो टैंपो खडा करने से क्यों मना करता है और सभी लोग गालियां देते हुए उसे जान से मारने की नियत से डण्डा और लोहे के पाइप से मारने लगे, जिससे मेरे चौकीदार के हाथ व पैरों में चोट लगी, जब मैं उसे बचाने गया तो उन चारों में से एक ने पिस्टल से मुझ पर जान से मारने की नियत से गोली मारी, जिसमें मैंने नीचे गिरकर अपना बचाव किया। चारों लोग गालियां देकर कह रहे थे कि टेम्पो का ठेका बंद कर दो नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।
मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना हजीरा पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को पकडवाने हेतु निर्देशित किया। सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना बुधवार को रात्रि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण के दो आरोपी यादव धर्मकांटा पुल के नीचे खडे देखे गए हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने यादव धर्मकांटा पुल के नीचे जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिए के दो संदिग्ध व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल लिए खडे दिखे, जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को पटेल धर्मशाला के पास गोसपुरा नं.एक हजीरा तथा दूसरे ने सागरताल सरकारी मल्टी के पास जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदिग्धों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने मंगलवार की रात को अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर इंटक मैदान टैम्पो स्टेण्ड पर चौकीदार अभिषेक झा के साथ डण्डे व पाइप से मारपीट करना तथा ठेकेदार मालिक बृजेश राजपूत को जान से मारने के लिए उनके गोसपुरा नं.एक निवासी अन्य साथी द्वारा गोली चलाना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए दोनों आरोपियों के पास से मिली पल्सर मोटर साइकिल को विधिवत जब्त कर आरोपियों को थाना हजीरा के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया।
उक्त प्रकरण में जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले गोसपुरा नं.एक निवासी आरोपी व उसके आरोपी भाई को थाना हजीरा पुलिस ने मंगलवार-बधवार की रात्रि में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था। अवैध शराब के प्रकरण में पकडे गए गोसपुरा नं.एक निवासी आरोपियों की निशादेही पर उनके घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय जिंदा राउण्ड व डंडा जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक संजेश सिंह भदौरिया, सउनि तिलक सिंह, आरक्षक करन चौरसिया, संदीप जाट, अखिलेश छारी, विजयशंकर राठौर, सुनील नागर, सचिन पुरी, धर्मेन्द्र शर्मा, नरेश कुशवाह, नरेश शाक्य, समरथ सिंह की सराहनीय भूमिका रही।