मालनपुर में श्रमिक की मौत पर बवाल

-कारखाना प्रबंधक ने सभी हित लाभ समय पर देना का किया वादा

भिण्ड, 23 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित जय मारुति गैस सिलेण्डर प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को सुबह 8.45 बजे संजय सिंह राजपूत पुत्र हरीकिशन सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी लाइन नं.चार बिरला नगर हजीरा ग्वालियर की अचानक तबीयत खराब हो गई। कंपनी में उपस्थित साथियों की मदद से उन्हें तत्काल कार से ग्वालियर ले जाया गया, जहां जयारोग्य में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिवारीजन बॉडी को लेकर कारखाने पर आकर कारखाना परिसर में आकर शोरगुल रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। शोरगुल व बवाल की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी की उपस्थिति में मृतक के परिजन, मजदूर एकता यूनियन के नेता देवेन्द्र कुमार शर्मा, सीटू प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी और सीटू के कार्यकर्ताओं कारखाना प्रबंधक मनु निगम, गोपाल निगम, आशुतोष तिवारी आदि के बीच एक सहमति समझौता हुआ। जिसमें प्रबंधक ने वादा किया कि मृतक के बेटे को बालिग होने पर स्थाई रूप से काम पर ले लिया जाएगा। मृतक की पत्नी को नगद 6 लाख रुपए देय होंगे। अंत्येष्टि की राशि और सभी वैध हितलाभ समय पर दे दिए जाएंगे। भविष्य निधि द्वारा ईडीएलई के लगभग सात लाख रुपए भी दिलाए जाएंगे। इसके बाद मृतक के साथी व परिवारीजन शांत हुए और बॉडी को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। मृतक अपने पीछे पत्नी उमा, मां मालती और पुत्र वरुण उम्र 17 वर्ष को छोड गया है।