संविदा कर्मियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

-गुरुवार को करेंगे सुंदरकाण्ड पाठ, हडताल जारी रहेगी

भिण्ड, 23 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर चल रहे संविदा स्वास्थ्य एनएचएम कर्मचारियों की हडताल के दूसरे दिन सभी कर्मचारियों ने श्रीनगर के पहलगांव में आंतकवादी हमले की निंदा करते हुए मृत पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
एनएचएम संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अरेले ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हम सभी हडताल पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को वादा निभाओ संदेश के साथ पोस्ट कार्ड भेजे हंै। गुरुवार को वादा ने निभाने वाली सरकार की सदबुद्धि की कामना के लिए दोपहर में स्थानीय बद्रीप्रसाद की बगिया में सुंदर काण्ड का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इसमें वादा ने निभाने वाली सरकार की सदबुद्धि की कामना की जाएगी। इसमें संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक संविदा नीति के अनुरूप सभी लाभ कर्मचारियों को नहीं दिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों की मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार व सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
यह बताई रूपरेखा
संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अरेले ने आगे की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 25 अप्रैल को सांसद और विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 26 अप्रैल को थाली बजाकर वादा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। 27 अप्रैल से क्रमिक भूख हडताल प्रारंभ होगी। 28 अप्रैल से भोपाल में होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।