आलमपुर में विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका

भिण्ड, 23 अप्रैल। जम्बू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलमपुर इकाई द्वारा बुधवार को विजय मंच पर विरोध प्रदर्शन कर आतंकवादियों का पुतला दहन किया है। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित नगर के अनेक युवा शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैण्डिल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मृत सैलानियों को श्रद्धांजलि दी है। इसके पश्चात युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवादियों का पुतला जलाकर पाकिस्तान मुरादाबाद, भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाए और भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलमपुर इकाई के अध्यक्ष शिवम सिंह कौरव, मयंक, लाला, लकी, सुनील, मानस गुप्ता, अंशुल पाठक, सत्यम सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगर के कई युवा शामिल थे। तो वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान विजय मंच पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।