विकलांग बल के प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री के नाम लहार विधायक को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 02 अप्रैल। विकलांग बल के प्रदेश सचिव असिस्टेंट प्रो. सौरभ बघेल ने रविवार को लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू को मुख्यमंत्री के नाम दिव्यांग पेंशन वृद्धि हेतु ज्ञापन सौंपा।
विकलांग बल सौरभ बघेल ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मोदी जी की गारंटी के तहत घोषणा की गई थी कि दिव्यांग जन को 1500 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी, लेकिन अभी तक कोई भी दिव्यांग पेंशन में वृद्धि नहीं की गई है। मप्र में अभी तक 600 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है, जो कि ना के बराबर है। कुछ दिव्यांग जन केवल पेंशन पर ही आश्रित हैं, जो यह पेंशन उनके लिए एक समय का भोजन की पूर्ति भी नहीं करती। अन्य राज्यों मे दो से तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है।
प्रदेश सचिव बघेल ने अनुरोध किया है कि मप्र मे दिव्यांग पेंशन की वृद्धि की जाए एवं मप्र में दिव्यांग के लिए विशेष नि:शक्तजन की भर्ती की जाए, जिससे अनेक शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजन को रोजगार मिल सके, अभी तक मप्र मे अनेक रिक्त पद दिव्यांगों के लिए खाली है। इस अवसर पर लहार विधायक अम्बरीश शर्मा ने प्रदेश सचिव को आश्वासन दिया कि आपका ज्ञापन हम मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएंगे, जिससे जल्द से जल्द दिव्यांग जन को पेंशन वृद्धि का लाभ मिल सके।